Kasam Samvidhan Ki: एंकर ने किसे बोला नेता बनने के लिए गुंडा होना जरूरी होता है
Apr 18, 2023, 23:11 PM IST
माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद अब कुछ लोग इसे मजहबी एंगल दे रहे है. कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अतीक को माफ़िया बताया. तो वहीं सवाल भी पूछा कि पता लगाना चाहिये कि उनके कनेक्शन किन-किन लोगों से थे.Kasam Samvidhan Ki में एंकर ने किसे बोला नेता बनने के लिए गुंडा होना जरूरी होता है.