Kasam Samvidhan Ki: Twitter...कितना राइट कितना लेफ्ट ?
Jun 13, 2023, 23:43 PM IST
ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार ने प्लेटफॉर्म को बंद करने और देश में कर्मचारियों के घरों पर छापा मारने की धमकी दी थी. अमेरिका के एक यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार में, जैक डोरसी ने कहा कि भारत ने 2020 में किसानों के विरोध से जुड़े कई ट्वीट्स और खातों को हटाने का अनुरोध किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि ट्विटर से सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों को सेंसर करने के लिए भी कहा गया था. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.