Kasam Samvidhan Ki: विरोध जताना है, हर से गुज़र जाना है !
May 28, 2023, 00:00 AM IST
नए संसद भवन के उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसकी तस्वीरों से इसकी भव्यता, इसकी संस्कृति और इससे जुड़े इतिहास को जानकर हर हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है. लेकिन विपक्ष के कई दलों ने बहिष्कार के ऐलान के साथ ही सरकार और संसद भवन पर सवाल की धार और तेज कर दी है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.