Kasam Samvidhan Ki: काशी-मथुरा पर CM योगी का बड़ा बयान
Feb 08, 2024, 00:40 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में विपक्ष से अयोध्या, काशी और मथुरा के विकास को रोकने की मानसिकता पर सवाल उठाया। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि पूरा देश अयोध्या समारोह से खुश है और याद किया कि सदियों से शहर के साथ कैसा व्यवहार किया जाता रहा है। सीएम योगी ने कहा, ''अयोध्या नगरी को पिछली सरकारों ने निषेधाज्ञा और कर्फ्यू के दायरे में ला दिया था. अयोध्या को अन्याय का सामना करना पड़ा। काशी और मथुरा के साथ यही हुआ।” सीएम योगी ने ज्ञानवापी और शाही ईदगाह का जिक्र करते हुए यह भी संकेत दिया कि अयोध्या समारोह के बाद अब काशी और मथुरा का समय है।