Kasam Samvidhan Ki: मंदिर..कितना बड़ा मुद्दा?
सोनम Feb 20, 2024, 02:49 AM IST प्रधानमंत्री ने कहा 22 जनवरी को अयोध्या से नया कालचक्र शुरू हो गया है। उन्होंने अबूधाबी, सोमनाथ, काशी विश्वनाथ, महाकाल, केदारनाथ सबका ज़िक्र किया।..कहा कि भक्ति और आध्यात्म की ये धारा अब बहती रहेगी। दो दिन पहले राहुल गांधी भी काशी विश्वनाथ में थे। उससे पहले देवघर के बैद्यनाथ धाम भी गये थे। लेकिन मोदी के मंदिर प्रेम से उन्हें प्रॉब्लम है। आज अमेठी में राहुल गांधी ने वही चीज़ें रिपीट की कि- राम मंदिर के उद्घाटन में अडानी-अंबानी, अमिताभ बच्चन सब थे..लेकिन क्या आपने दलितों को देखा?..पिछड़ों को देखा?..वहां पर मजदूरों को देखा?.