Kasam Samvidhan Ki: आप इस्लामिक लॉ खत्म करना चाहते हैं कहकर क्यों भड़क गए Muslim नेता?
Jul 07, 2023, 00:06 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: देश में फिर से UCC को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं उससे पहले एक बार फिर UCC लागू करने की बात चर्चा में आ गई है. पीएम मोदी भी UCC लागू करने की बात कह चुके हैं. इसी बीच एक डिबेट शो में UCC पर मुस्लिम नेता भड़क गए. मुस्लिम नेता राशिद शरीफ ने कहा कि आप इस्लामिक लॉ खत्म करना चाहते हैं.