Kasam Samvidhan Ki: माफिया पर मजहबी `चश्मा` क्यों ?
Apr 19, 2023, 00:01 AM IST
माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद अब कुछ लोग इसे मजहबी एंगल दे रहे है. कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने अतीक को माफ़िया बताया. तो वहीं सवाल भी पूछा कि पता लगाना चाहिये कि उनके कनेक्शन किन-किन लोगों से थे. कांग्रेस नेता ने बैलेंस करते हुए कहा कि प्रयागराज जाकर देखें. तो पता चलेगा कि उसने जितना हिन्दुओं को सताया, उतना ही मुसलमानों को सताया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.