Kasam Samvidhan Ki: वर्ल्ड कप से पहले `मोदी` से क्यों डर गया Pakistan
Jun 28, 2023, 00:32 AM IST
भारत में इस साल होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मुकाबले से होगी, जिसकी मेजबानी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा. सूत्रों के मुताबिक़, PCB ने ICC के सामने दो डिमांड रखी थी. पहली कि- भारत से मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ना हो और दूसरी कि मुंबई में भी उसके मैच न रखे जाएं. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.