Kasam Samvidhan Ki: `संविधान की पुस्तक में से श्रीराम की तस्वीर हटा देंगे` ?
May 15, 2023, 23:54 PM IST
धीरेंद्र शास्त्री जिस तरह से पटना के नौबतपुर से बयान दे रहे हैं, उससे सियासी घमासान की नौबत आ गई है. बाबा को आधार बनाकर सियासी वार पलटवार हो रहा है, कुल मिलाकर माहौल देखकर ऐसा लग रहा है कि सारा खेल 2024 को लेकर है.