Seema Sachin Love Story: Kathmandu Hotel के Staff से जानें सीमा और सचिन से जुड़े कई बड़े खुलासे
Jul 20, 2023, 15:56 PM IST
Seema Sachin Love Story: बॉर्डर पार कर अवैध तरीके से भारत में आई सीमा हैदर से जांच एजेंसियों की पूछताछ में काठमांडू के विनायक होटल के रूम नंबर- 204 को लेकर नई मिस्ट्री सामने आ गई है. अबतक हुई जांच और पूछताछ के मुताबिक, भारत की सीमा में दाखिल होने से पहले सीमा और उसका कथित पति सचिन मीणा नेपाल के काठमांडू में स्थित एक होटल में रुके थे. अब इस होटल के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के हवाले से खबर आ रही है कि इस कपल ने होटल में कमरा बुक करने के लिए फर्जी नाम का इस्तेमाल भी किया था.