कविता जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं- ED
BRS नेता के. कविता पर ED का बड़ा बयान सामने आया है। BRS नेता के. कविता ED जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। कविता की भतीजी के यहां भी सर्च किया गया है। मोबाइल डेटा को एनालाइज़ करना है। ED ने 5 दिन की रिमांड भी मांगी है।