Kejriwal Arrest Update: जमानत पर सुनवाई, केजरीवाल को मिलेगी रिहाई?
सोनम Apr 03, 2024, 17:53 PM IST दिल्ली HC में CM केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई जारी है. कोर्ट ने ईडी से पूछा है कि आपके पास मनी ट्रेल के क्या सबूत हैं.. इसके जवाब में ईडी के वकील एसवी राजू ने कहा है कि- हमारे पास पुखता सबूत हैं, व्हाट्सएप चैट है।हवाला ऑपरेटर के बयान भी है। वहीं जज ने कहा है कि वो फैसला सुरक्षित रखने से पहले केस फाइल देखना चाहेंगी.