Kejriwal on ED Raid: Sanjay Singh के घर केजरीवाल बोले- हजार से ज्यादा रेड 1 पैसा नहीं मिला
Oct 04, 2023, 12:56 PM IST
Kejriwal on ED Raid: संजय सिंह पर ED की कार्रवाई पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान आया है, उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल से हम देख रहे हैं कि तथा कथित शराब घोटाले का शोर कर रखा है, 1000 से ज्यादा छापे पड़ चुके हैं एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई, - यह बस घोटाले का आरोप लगाते रहते हैं, खूब जांच कर ली कुछ नहीं मिला। इन्हें संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलने वाला है। केजरीवाल ने आगे कहा कि चुनाव आ रहे हैं और 2024 के चुनाव में इनको लगता है यह लोग हर रहे हैं तो हराते हुए आदमी की आखिरी डेसपरेट कोशिश नजर आ रही है।