केजरीवाल की डाइट...सियासी फाइट!
शराब घोटाला केस में तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली LG वीके सक्सेना के प्रधान सचिव ने मुख्य सचिव को लेटर लिखा है. जिसमें केजरीवाल पर आरोप लगाए गए हैं. एलजी ऑफिस से लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि केजरीवाल जेल में जानबूझ कर कम कैलोरी ले रहे हैं, कम कैलोरी से उनका वजन कम हो रहा है. 6 जून से 13 जुलाई के बीच केजरीवाल ने प्रॉपर डाइट नहीं ली, वो जेल डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे. तय मानकों से कम आहार लेने के कारण उनका वजन कम हो रहा है.