Kejriwal Vs Amit Shah on CAA: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएए पर कोई जबाव नहीं दिया, सिर्फ मुझे ही गालियां दी- केजरीवाल
Kejriwal Vs Amit Shah on CAA: caaprotests के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएए को लेकर एक फिर से बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सीएए पर कोई जबाव नहीं दिया, सिर्फ मुझे ही गालियां दीं। इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि केजरीवाल आपा खो चुके हैं, विपक्ष को तुष्टिकरण की राजनीति बंद करनी चाहिए। केजरीवाल रोहिग्यां का विरोध क्यों नहीं करते। बता दें कि कल दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी पाकिस्तानियों को देश में लाकर बसाना चाहती है, उन्हें रोजगार देना चाहती है।