Kejriwal Vs ED: अगर अब समन पर पेश नहीं हुए केजरीवाल तो? | Delhi Liquor Policy | Rouse Avenue Court
Feb 07, 2024, 14:12 PM IST
Kejriwal Vs ED: शराब नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ED की अर्जी पर शाम 4 बजे फैसला आएगा. दरअसल ED ने 5 समन के बावजूद केजरीवाल के पेश नहीं होने को लेकर अदालत पहुंची है. आज सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने अपना पक्ष रखा. जिस पर अदालत ने ये तय किया कि फैसला 4 बजे आएगा.