जेल में बंद केजरीवाल की तबियत खराब- सूत्र
Arvind Kejriwal in Tihar Jail Update: केजरीवाल की सेहत पर आतिशी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल को गंभीर डायबिटीज है। केजरीवाल का वजन घटना चिंताजनक है। अरविंद केजरीवाल का वज़न 4.5 KG घटा है। अगर कुछ हुआ तो भगवान माफ नहीं करेगा।