Kerala blast updates: एक के बाद एक धमाके हुए.. ब्लास्ट के चश्मदीद ने बताया हाल
Oct 29, 2023, 17:36 PM IST
Kerala blast LIVE updates: केरल के कलामासेरी में कन्वेंशन सेंटर में सीरियल बलास्ट हुआ है, धमाकों में 1 शख्स की मौत हुई है, वहीं 35 लोग घायल हुए हैं..वहीं धमाकों के बाद दिल्ली और मुंबई में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मुंबई वर्ल्ड कप को लेकर अलर्ट जारी है..दिल्ली पुलिस खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है...दिल्ली में कई चर्चों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों से पता चला है कि ब्लास्ट टिफिन में रखे आईईडी से हुआ था।