Kerala Blast updates: ब्लास्ट में घायलों की संख्या बढ़कर 52 हुई
Oct 29, 2023, 17:14 PM IST
Kerala blast LIVE updates: केरल के एर्नाकुलम के कन्वेंशन सेंटर में सीरियल बलास्ट हुआ है, धमाकों में 1 शख्स की मौत हुई है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि घटना में घायलों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। वहीं 18 घायलों की आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 6 हालत ज्यादा गंभीर है। इससे पहले खबर आई कि केरल के सीएम Pinarayi Vijayan ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ये बैठक केरल के सचिवालय में होगी। केरल ब्लास्ट पर केरल पुलिस का बयान आया है..पुलिस ने कहा कि हम धमाके हर एंगल से जांच कर रहे हैं, इसके गुनहगारों को पकड़ा जाएगा, हम आरोपियों को कड़ी कार्रवाई करेंगे। मैं भी मौके पर थोड़ी देर में पहुंच रहा हूं। मेरी सभी से अपील हैं कि सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट ना डाले, अगर किसी ने ऐसा किया तो इससे सख्ती से निपटा जाएगा।