Kerala Bomb Blast Update: दीवाली से पहले बड़ी तैयारी में आतंकी? High Alert पर दिल्ली
Oct 30, 2023, 02:20 AM IST
Kerala Blast LIVE Updates: केरल के एर्नाकुलम में प्रार्थना के दौरान धमाका हुआ जिसमें एक की मौत, 23 घायल हो गए. केरल धमाके की अमित शाह ने मुख्यमंत्री से जानकारी ली. जांच में केरल पुलिस जुटी है, मौके से IED बरामद हुआ है. NIA और NSG की टीम भी मौके पर मौजूद है. केरल के मल्लापुरम में शुक्रवार को फिलिस्तीन के समर्थन में रैली हुई थी.