केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के `मोहरा` वाले बयान पर पलटवार किया
केशव मौर्य ने अखिलेश यादव के मोहरा वाले बयान पर पलटवार किया है. केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि कांग्रेस के मोहरा हैं अखिलेश। 2027 में SP की पराजय तय है. झूठ बोल कर 2024 में जीती SP. ग़ुब्बारे की तरह फूल गए अखिलेश। 2027 में 2017 दोहरायेंगे।