Khalistani Aatanki Breaking: अर्श डाला के 2 शूटर गिरफ्तार, पंजाबी सिंगर पर था हमले का प्लान
Nov 27, 2023, 11:05 AM IST
Khalistani Aatanki Breaking: खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डाला से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. बता दें अर्श डाला के 2 शूटर गिरफ्तार हो गए हैं. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने एनकाउंटर के बाद दोनों को गिरफ्तार किया. बता दें गिरफ्तार दोनों आरोपी पंजाब के एक केस में पेरोल जंप करके फरार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि दोनों का पंजाबी सिंगर पर हमले का प्लान था. इसके साथ ही अर्श डाला NIA, दिल्ली पुलिस, पंजाब पुलिस से वांटेड है और फिलहाल कनाडा में है ।