Deshhit: डरपोक पन्नू का राजदूत पर `हमला`!
Nov 27, 2023, 20:06 PM IST
अमेरिका में भारतीय राजदूत को मिला सम्मान देखकर खालिस्तानी बौखला गये. खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के सपोर्टरों ने वहां तरनजीत संधू को घेरने की कोशिश की. खालिस्तान समर्थकों ने आतंकवादी पन्नू और हरदीप सिंह निज्जर पर बयान दिये..यानी इन लोगों को पन्नू ने ही घेराव करने का ऑर्डर दिया था.हालांकि न्यूयॉर्क में गुरुद्वारे के सदस्यों ने खालिस्तानियों को रोक दिया.. पर इस घटना की वजह से राजदूत तरनजीत संधू को तुरंत ही गुरुद्वारे से बाहर निकलना पड़ा..इसके बाद गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तान का झंडा भी लहराया गया