Baat Pate Ki: जंग की तैयारी में है तानाशाह किम!
Jan 05, 2024, 22:54 PM IST
नॉर्थ कोरिया के बॉर्डर पर युद्धाभ्यास करने वाले साउथ कोरिया पर किम जोंग ने 200 गोले दागे हैं और अमेरिका के दुश्मन नंबर एक रूस को किम जोंग ने घातक मिसाइलें दी हैं जिससे रूस यूक्रेन में आग उगल रहा है. इन दोनों खबरों ने अमेरिका और साउथ कोरिया की टेंशन बढ़ाई. जब तक दोनों मुल्क इस टेंशन से उबरते. किम जोंग ने वो तस्वीरें दिखा दीं. जिसके बाद अमेरिका और साउथ कोरिया के लोगों के हलक सूख गए होंगे। नॉर्थ कोरिया ने किलर मिसाइलों के जखीरे के बीच किम जोंग और उसकी उत्तराधिकारी मानी जा रही 10 साल की बेटी किम जू ए की तस्वीरों को रिलीज़ किया है ताकि उसकी ताकत का अंदाजा सभी दुश्मनों को लग जाए.