Kisan Andolan Update: `यहां भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बना दिया` हरियाणा के मंत्री विज का बयान
सोनम Feb 14, 2024, 16:44 PM IST Shambhu Border Kisan Andolan Update: किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री विज का बयान सामने आया है. विज ने कहा है कांग्रेस ने MSP लागू क्यों नहीं की. प्रदर्शनकारियों की मंशा कुछ और है. इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि यहां भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बना दिया.