Keshav Prasad Maurya-JP Nadda Meeting: केशव प्रसाद मौर्य की `यूपी रिपोर्ट` में क्या?
Keshav Prasad Maurya-JP Nadda Meeting Update: यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी में उथल-पुथल मची है. जिसको शांत करने के लाख जतन पार्टी आला कमान द्वारा किया जा रहा है. तमाम सुर्खियों के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर अब कई अटकलें लगाई जाने लगी है. केशव प्रसाद ने मंगलवार की शाम को नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से एक बार फिर मुलाकात की है. दोनों के बीच यह मुलाकात मात्र 48 घंटे के अंतराल में दूसरी बार है.. जेपी नड्डा से मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्या का ट्वीट सामने आया है। मौर्य-नड्डा की मुलाक़ात के क्या मायने?