Nagastra 1 Drone: आ गया आतंक का `काल`
Jun 15, 2024, 09:48 AM IST
Nagastra 1 drone against China Pakistan: भारतीय सेना को ऐसी शक्ति मिल गई है, जिससे अब आतंक की लंका का दहन किया जायेगा. भारतीय सेना को देश में बने आत्मघाती ड्रोन नागास्त्र-1 की पहली खेप मिल रही है. नागास्त्र-1 ड्रोन को दुश्मन का काल माना जा रहा है. ये ऐसा ड्रोन है जो दुश्मन की ठिकाने को तबाह करने की काबिलियत रखता है.