Mira Bhayandar: मीरा भयंदर मामला जिसने सरकार को भी हिला दिया!
सोनम Apr 03, 2024, 02:52 AM IST The Estate Investment Company की जबरन वसूली का ये धंधा रूकना बेहद जरूरी है...मीरा-भयंदर के लोग भी आजाद भारत की ईस्ट इंडिया कंपनी से आजादी चाहते है. वो चाहते है उनकी जमीन पर कुंडली मारकर बैठी इस कंपनी का खेल खत्म हो...इस मुहीम में ZEE NEWS मीरा-भयंदर के लोगों की आवाज़ बना है. हम मीरा भयंदर के लोगों के साथ खड़े है...और तब तक खड़े है जब तक इस कंपनी की लगान वसूली हमेशा हमेशा के लिए खत्म नहीं हो जाती.