Karnataka Opinion Poll: PM Modi के Game Changer साबित होने के सवाल पर जानें क्या कहते हैं Experts
May 08, 2023, 13:47 PM IST
कर्नाटक चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय का वक्त रह गया है। ज़ी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गेम चेंगर साबित होने वाले सवाल को लेकर 28 प्रतिशत जनता ने भरोसा जताया है। वहीं इसी को लेकर जानें एक्सपर्ट्स की राय।