Aditya L1 Mission: ISRO का मिशन अब सूर्य पर अध्ययन! Zee News पर जाने कैसे काम करेगा?
Aug 30, 2023, 14:04 PM IST
Aditya L 1 mission News: चंद्रयान 3 की कामयाबी के बाद अब आदित्य एल 1 मिशन की तैयारी चल रही है. 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इसे लांच किया जाना है. हर किसी के मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि इसे आदित्यान, सूर्ययान नाम क्यों नहीं दिया गया है. आदित्य में एल 1 शब्द का मतलब क्या है. सूरज तक पहुंचने के लिए आदित्य को कितनी दूरी तय करनी है. यहां पर सभी सवालों के जवाब पर क्रमवार नजर डालेंगे