Baba Controversy: `पाखंडी` बाबाओं से सावधान करने वाली कवरेज
Baba Controversy: हाथरस में साकार हरि बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद बाबाओं की भक्ति को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे. ZEE NEWS ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया. इसके बाद हमने उन बाबाओं की पड़ताल की, जिनके चमत्कारों के झांसे में भोले-बाले भक्त आ जाते हैं. हम किसी भी बाबा पर व्यक्तिगत सवाल नहीं उठा रहे हैं. बल्कि विज्ञान के दौर में उनके चमत्कारों की बात कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में हम किसी की आस्था पर भी सवाल नहीं उठा रहे हैं. और ना ही हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है.