जानें, केमिकल वाले रंग कितने खतरनाक ?
सोनम Mar 25, 2024, 10:15 AM IST पूरे देश में होली की धूम है. काशी और मथुरा से लेकर प्रभु राम की नगरी अयोध्या तक होली के रंग में रंगी हुई है. लोग जमकर रंगों से होली खेल रहे हैं. लेकिन, केमिकल वाले होली के रंग कितने खतरनाक हो सकते हैं. देखें इस रिपोर्ट में.