जब छः ग्रह होंगे अनुकूल, रामलला होंगे विराजमान
Sun, 24 Dec 2023-9:00 am,
रामलला के विराजमान होने की तारीख तय होने के बाद. रामभक्त लम्बे समय से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रतीक्षा कर रहे थे. अब वो क्षण भी तय हो गया है जब रामलला गर्भगृह में स्थापित होंगे. ये शुभ मुहूर्त कई विद्वानों से विचार विमर्श कर गहन शोध के बाद तय किया गया है. खास बात ये है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे अहम पल मात्र 84 सेकेंड होंगे. ये पल रामलला के विराजमान होने के लिए सबसे शुभ क्षण हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट