INDIA Mumbai Meeting: बैठक में सीटों के बंटवारे पर मुहर संभव, जानें किन किन मुद्दों पर बात संभव?
Aug 30, 2023, 15:40 PM IST
I.N.D.I.A. Alliance Meeting: मुंबई में होने वाली INDIA एलायंस की तीसरी बैठक से पहले कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. क्या नए दलों की एंट्री से एलायंस मजबूत होगा या निजी हितों के चलते दरार देखने को मिल सकती है. एलायंस के सामने सबसे बड़ी चुनौती है उन राज्यों में सामंजस्य बनाना, जहां अलायंस के घटक दल एक दूसरे के प्रतिद्वंदी भी हैं. संभावना है कि सभी दलों के बीच में सहमति बनाने के लिए इस बैठक में सीट शेयरिंग के फार्मूले पर काम किया जाएगा.