कहां छिपी हैं शाइस्ता, अफशां और ज़ैनब?
Apr 01, 2024, 15:24 PM IST
जहां एक ओर मुख़्तार अंसारी, अशरफ अंसारी और अतीक अहमद जैसे माफियाओं का खत्म कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नियां फरार। सवाल ये उठता है कि आखिर कहां छिप्पी हैं शाइस्ता, अफशां और ज़ैनब?