जानें शेयर बाज़ार का हाल
Jun 13, 2024, 17:35 PM IST
Share Bazar Update: अब बात शेयर बाजार की. आज दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 204 अंक बढ़कर 76 हजार 8 सौ 10 के स्तर पर बंद हुआ.जबकि, निफ्टी 75 अंक की बढ़त के साथ 23 हजार 3 सौ 98 के स्तर पर बंद हुआ. इस रिपोर्ट में जानें शेयर बाज़ार का हाल ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से।