यूपी BJP में डैमेज कंट्रोल की कोशिश
UP Politics Update: यूपी BJP में चल रहे घमासान के बीच इस वक्त सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि विश्व हिंदू परिषद के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यूपी बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात की है. उनसे आपसी मतभेद को दूर करने और सरकार पार्टी की बेहतरी के लिए काम करने का आग्रह किया है. विश्व हिंदू परिषद ने बीजेपी नेताओं और सरकार में वरिष्ठ मंत्रियों के बीच बेहतर तालमेल और जिम्मेदार व्यवहार की भी अपील की है. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य की नाराजगी की खबरों के बीच एक वरिष्ठ प्रचारक ने उनके साथ उनके आवास पर बैठक भी है. सूत्रों के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के एक वरिष्ठ प्रचार ने पार्टी के हित में काम करने को कहा है.