हाथरस में न्यायिक जांच आयोग का दूसरा दिन
हाथरस हादसे की जांच कर रही न्यायिक जांच कमिटी की टीम ने दूसरे दिन PWD ऑफिस पहुंच कर जांच की। इससे पहले शनिवार को अधिकारियों का स्टेटमेंट लेने के बाद जनता दरवार भी लगाया गया था। जिसमें उन लोगों के बयान दर्ज किए गए थे जो हादसे के समय सत्संग में मौजूद थे। उन लोगों से भी बात की गई जिनके पास इस घटना से जुड़ी, तस्वीरें, वीडियो या किसी भी तरह की जानकारी हो। Zee news ने उन लोगों से बात की जिन्होंने अपने बयान दर्ज करवाए। बताया गया कि जांच टीम ने उन पुलिसकर्मियों के बयान भी दर्ज किए जिनकी ड्यूटी हादसे के समय हाथरस के सिकंदरराऊ में थी।