Chandrayaan-3 Pakistan की सबसे `Hot News`! भारत की ताकत देख पाक से आवाज़ आई, `अल्ला करें` | Deshhhit
Aug 18, 2023, 19:51 PM IST
Chandrayaan-3: स्पेस साइंस की दुनिया में भारत ने एक और बड़ा इतिहास रच दिया है. ISRO के मुताबिक, मिशन चंद्रयान-3 के डीबूस्टिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी चुकी है और अब चंद्रयान-3 चांद के निचली कक्षा में प्रवेश कर चुका है.चंद्रयान की चर्चा पूरी दुनिया के साथ साथ पाकिस्तान में भी हो रही है। भारत की ताकत देख आज पाकिस्तान से एक अजब बयान सामने आया है।