Nuh Shobha Yatra Again: Hinsa Part-2 का ट्रेलर दिखा? तो फिर नूंह में निकलेगी शोभा यात्रा?
Aug 27, 2023, 07:56 AM IST
Nuh Shobha Yatra Again: नूंह में एक बार फिर हिंदू संगठनों ने 28 अगस्त यानी सावन के आखिरी सोमवार पर शोभा यात्रा निकालने का फैसला लिया है। इसके चलते मेवात में धारा 144 को लागू कर दिया है और इंटरनेट सेवा व बल्क मेसेज पर रोक लगा दी है।