DNA: एक देश, एक चुनाव..कितना फायदा, कितना नुकसान? जानें जनता की राय | One Nation One Election
Sep 02, 2023, 00:11 AM IST
DNA: एक देश, एक चुनाव । ये विषय, इस वक्त चर्चा का Hot Topic बना हुआ है । हर कोई अपने-अपने हिसाब से इस विषय पर अपने विचार और राय दे रहा है । कोई इसे विपक्षी गठबंधन के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी का Master Stroke कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि भारत में एक साथ चुनाव हो ही नहीं सकते । लोग पूछ रहे हैं कि क्या इस बार के लोकसभा चुनाव के साथ ही सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव भी हो जाएंगे ? तो अगर आपके मन में भी ऐसे ही सवाल आ रहे हैं तो आज का DNA आपको बिलकुल भी Miss नहीं करना चाहिए । क्योंकि आज हम एक देश, एक चुनाव के विषय का संपूर्ण विश्लेषण करेंगे । और आपको इससे जुड़ी हर वो बात बताएंगे, जो आपको पता होनी चाहिए । एक देश, एक चुनाव से क्या फायदे होंगे, क्या नुकसान होगा । क्या इसे लागू करने के लिए संविधान में बदलाव करना होगा ? और पूरे देश में एक साथ चुनाव करवाना कब संभव होगा ? इन सारे सवालों के जवाब, बिलकुल आसान भाषा में आज आपको मिलेंगे ।