पानी से कैंसर के इलाज... पाखंड या चमत्कार!
Aug 25, 2024, 16:48 PM IST
देश में आज जगह-जगह पाखंड की दुकानें चल रही हैं। ज़ी न्यूज़ की टीम आज पाखंड का पर्दाफाश करने जा रही है और सच्चाई का पता लगाने के लिए बरेली के मनोरा धाम पहुंची है जहां हज़ारों लोगों की भीड़ थी और लोग बोतल वाले बाबा के दरबार में अपना इलाज कराने आए थे।