DNA: 99% महिलाओं को शिकार बना रही डीपफेक वीडियो | DeepFake Video | #shorts
Dec 29, 2023, 23:36 PM IST
_आज के समय में आपका चेहरा भी चोरी हो सकता है. आपकी आवाज भी चोरी हो सकती है. ये बात आपको सुनने में अजीब सी जरूर लगेगी, लेकिन ये 100 प्रतिशत सच है..technology कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है, इसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता है. आज के समय में मशीन से कोई भी काम चुटकियों में करवाया जा सकता है. deepfake वीडियो आज के समय की सबसे नई समस्या है. deepfake वीडियो एक ऐसी समस्या है जो दुनिया के हर देश और हर नागरिक को प्रभावित कर सकती है....इन दिनों deepfake तकनीक की काफी चर्चा है. ये वही तकनीक है जिसके जरिए किसी का भी चेहरा चुराया जा सकता है...किसी की भी आवाज की हूबहू कॉपी की जा सकती है...दुनिया के कई दूसरे देशों की ही तरह भारत में भी deepfake का इस्तेमाल कर ऐसे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है जो सेलिब्रिटी हैं या फिर राजनीति से ताल्लुक रखते हैं.