कालेश्वर भैरव के गांव में सब बेरंग क्यों?
Nov 06, 2024, 11:00 AM IST
मध्य प्रदेश के Ratlam ज़िले में जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बसा हुआ मछलिया गांव पूरे इलाके में बरेंग गांव के नाम से जाना जाता है। इसी गांव में काल भैरव का प्राचीन मंदिर है। लेकिन सवाल ये है कि कालेश्वर भैरव के गांव में सब बेरंग क्यों?