भिंड का `बाबा डंडाधारी`, डंडे से कैंसर का इलाज करने का दावा
Danda Dhari Baba: अबतक आपने ढोंगी बाबाओं के इलाज के कई तरीके देखे होंगे. लेकिन जो तरीका अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं. उसपर आप विश्वास नहीं कर पाएंगे. क्या आप ये सोच सकते हैं कि एक डंडे से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज हो सकता है. लेकिन एमपी का एक पाखंडी बाबा, लोगों को ऐसा दावा कर अपने जाल में फंसा रहा है.