Anju Seema Haider News: सीमा हैदर-फातिमा...कैसा कारनामा? सरहद पार वाली मोहब्बत का सच क्या?
Jul 31, 2023, 10:33 AM IST
Anju Seema Haider News: पाकिस्तान से जुड़ी दो ऐसी प्रेमकथाएं आईं हैं जिनकी गुत्थी सुलझाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। जहां एक ओर पाकिस्तान की सीमा हैदर है जो PUBG वाले प्यार के लिए पाकिस्तान की सरहद पार कर भारत आ गई। तो वहीं भारत के राजस्थान में अलवर इलाके में रहने वाली अंजू है जो भारत की सीमा को पार कर पाकिस्तान चली गई और अब फातिमा बन गई है। इस रिपोर्ट में जानें आखिर क्यों बढ़ती जा रही है अंजू और सीमा की मुश्किलें।