जम्मू-कश्मीर चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग
Sep 25, 2024, 19:28 PM IST
जम्मू-कश्मीर चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग चल रही है. कुल 26 सीटों पर जनता वोट डाले जा रहे हैं. पहले 4 घंटे में सुबह 11 बजे तक 24.1 फीसदी वोटिंग हुई है. दूसरे चरण की वोटिंग पर चुनाव आयोग के साथ-साथ विदेश से आए 16 देशों के 20 डिप्लोमैट्स भी जम्मू कश्मीर में हो रहे चुनाव देखेंगे. केंद्र सरकार के निमंत्रण के बाद डिप्लोमैट्स जम्मू-कश्मीर आए हैं. अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, रूस और ऑस्ट्रेलिया के डिप्लोमैट्स श्रीनगर पहुंच गए हैं. इन डिप्लोमैट्स के साथ भारतीय विदेश मंत्रालय के चार अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. ये प्रतिनिधिमंडल जम्मू, बडगाम और श्रीनगर के कुछ जिलों में चल रहे चुनाव को देखेंगे. वहीं इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला ने सवाल उठाए हैं. कहा गाइड टूरिस्ट की तरह ये फॉरेन डिप्लोमैट्स यहां पर पहुँच रहे हैं.लेकिन बाहर के पत्रकारों को अनुमति क्यों नहीं दी गयी यहां के चुनाव कवरेज के लिए?