संसद का First Day, First Show
Jun 25, 2024, 01:12 AM IST
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया। पहला दिन था, प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने सांसद की शपथ ली। बाक़ी सांसद कल शपथ लेंगे। उसके बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा, फिर उस पर चर्चा होगी, और आखिर में प्रधानमंत्री मोदी अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण देंगे। लेकिन 2024 में संसद के अंदर की सिटिंग ऑर्डर बदल चुका है...और संसद के नए सिटिंग ऑर्डर में काम की कितनी गुंजाइश है, और पक्ष-विपक्ष में टकराव की कितनी..इसका ट्रेलर आज दिख गया।