G20 Summit In Delhi: दिल्ली सरकार ने जारी की पाबंदियों की अधिसूचना, जानें किन Routes पर पड़ेगा असर
Sep 06, 2023, 09:02 AM IST
G20 Summit In Delhi: दिल्ली में हाई लेवल समिट को देखते हुए दिल्ली सरकार (G-20 Summit Delhi) ने यातायात प्रतिबंधों पर गजट अधिसूचना जारी है. राजपत्र अधिसूचना के अनुसार सभी प्रकार के माल वाहन, वाणिज्यिक वाहन, अंतर-राज्यीय बस और स्थानीय सिटी बस, जैसे दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) की बस का 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि से 10 सितंबर की मध्यरात्रि तक मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग के अंदर परिचालन नहीं होगा.