जानिए देश में कब-कब हुए बड़े ट्रेन हादसे? 42 साल पहले गई 800 की जान!
Jun 03, 2023, 15:11 PM IST
आधुनिक तकनीक से लैस भारतीय रेल विभाग लाख तरक्की के बावजूद रेल हादसों पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगा सका है. आजादी के बाद से देश में कई बड़े रेल हादसे हो चुके हैं. एक बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट आज से 42 साल पहले बिहार में हो चुका है. उस दुर्घटना में 800 लोगों की मौत हो गई थी. ट्रेन के 9 डिब्बे बागमती नदी में डूब गए थे.